NEWS

#day1 महाकुंभ में दिखी सनातन की एकता- पूज्य श्री देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज

#day1 महाकुंभ में दिखी सनातन की एकता- पूज्य श्री देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज

आज कथा में श्री प्रताप पाटील चिखलीकर जी ( विधायक ) ने कथा में शामिल होकर व्यासपीठ का आशीर्वाद प्राप्त कर कथा श्रवण किया।


आज की कथा के दौरान पूज्य महाराज श्री ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ 45 दिनों तक चला और इसे शब्दों में पूर्ण रूप से व्याख्यान कर पाना असंभव है। यह केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि संपूर्ण सनातनी जगत के लिए एक ऐतिहासिक और आध्यात्मिक चेतना का प्रतीक था।

महाकुंभ में लगभग 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाकर एक नया इतिहास रच दिया। उन्होंने एक गुप्त संदेश भी विश्व को दिया कि सम्पूर्ण मानवता एक हो सकती है, लेकिन सनातन धर्म के आध्यात्मिक वैभव को कोई पराजित नहीं कर सकता।

महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए पूज्य महाराज श्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, गृहमंत्री अमित शाह जी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का विशेष रूप से धन्यवाद किया। उनकी अगुवाई में कुम्भ की व्यवस्थाएँ अत्यंत सुव्यवस्थित और भव्य रूप से संपन्न हुईं।

पूज्य महाराज श्री ने गृहमंत्री अमित शाह जी ने स्वयं अपने परिवार के साथ संगम में स्नान कर समस्त सनातनी समाज को एक बड़ा संदेश दिया और इस आयोजन की दिव्यता में अपनी उपस्थिति से इसे और अधिक पावन बना दिया।

पूज्य महाराज श्री ने महाकुंभ की स्वच्छता और व्यवस्थाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सफाई कर्मचारियों को भी धन्यवाद दिया, साथ ही संगम क्षेत्र में कार्यरत नाविकों का भी विशेष आभार व्यक्त किया गया, जिन्होंने श्रद्धालुओं को संगम तक पहुँचाने, गंगा स्नान करवाने और उन्हें सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

पूज्य महाराज श्री ने प्रयागराज के समस्त निवासियों का भी धन्यवाद किया, जिन्होंने इस महाकुंभ को भव्य बनाने में पूर्ण सहयोग दिया। प्रयागराजवासियों ने अपने घर-आंगन और हृदय के द्वार खोलकर लाखों श्रद्धालुओं का स्वागत किया ।

इस महाकुंभ में कुछ श्रद्धालुओं ने अपने जीवन की अंतिम यात्रा भी पूर्ण कर ली। पूज्य महाराज श्री ने व्यास पीठ से उनके दिवंगत आत्माओं के मोक्ष की प्रार्थना की कि वे ईश्वर के श्रीचरणों में स्थान प्राप्त करें। साथ ही, उन्होंने प्रार्थना की कि उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति मिले और वे अध्यात्म के मार्ग पर आगे बढ़ें।

पूज्य महाराज श्री ने छावा मूवी देखने का आग्रह किया। उन्होंने विशेष रूप से सनातनी परिवारों को यह फिल्म अपने बच्चों के साथ देखने की सलाह दी, क्योंकि यह मूवी सनातन संस्कृति, परंपराओं और वीरता को जागृत करने वाली है। ये फिल्में हमें हमारे गौरवशाली इतिहास, महान विभूतियों और धर्म के प्रति जागरूक करती हैं। इस प्रकार, छावा जैसी मूवी सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार में एक प्रभावशाली माध्यम बन सकती है।

विनम्रता से परिपूर्ण व्यक्ति जीवन में किसी भी कठिनाई को सहजता से पार कर सकता है। जब हम अपने अहंकार को छोड़कर विनम्रता को अपनाते हैं, तो हमें समाज में सम्मान, प्रेम और सफलता स्वतः ही प्राप्त होती है। विनम्रता हमें दूसरों से जोड़ती है और हमारे रिश्तों को मधुर बनाती है।

धार्मिक ग्रंथ ही नहीं, बल्कि हमारे जीवन का आध्यात्मिक मार्गदर्शक भी है। इस ग्रंथ में जीवन के हर दुख और दर्द को मिटाने की अपार शक्ति निहित है। प्रत्येक व्यक्ति को भागवत कथा का श्रवण अवश्य करना चाहिए, जिससे वह अपने जीवन को आध्यात्मिक रूप से समृद्ध बना सके।

यदि हम अपने बच्चों को सनातन धर्म की परंपराओं, आदर्शों और शिक्षाओं से परिचित कराएंगे, तो उनके जीवन में एक सकारात्मक परिवर्तन आएगा। जब वे धर्म की शिक्षाओं को आत्मसात करेंगे, तो वे न केवल एक सफल व्यक्ति बनेंगे, बल्कि समाज में सद्भाव, नैतिकता और मानवता का भी प्रसार करेंगे।

पहले के समय में लोग मिट्टी के घड़ों का पानी पीते थे, जिससे वे स्वस्थ रहते थे और कम बीमार पड़ते थे। लेकिन आज, जब से मानव ने RO का पानी और बोतलबंद पानी पीना शुरू किया है, तब से अनेक प्रकार की बीमारियाँ बढ़ गई हैं।


श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन

दिनांक: 27 फरवरी से 5 मार्च 2025

कथा समय: दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक

कथा स्थल: श्री क्षेत्र उमरज (धाकटे पंढरपुर) तालुका कंधार, जिला- नांदेड़ महाराष्ट्र

Leave A Comment

Your Comment
All comments are held for moderation.