नवी मुंबई के खारघर स्थित कॉरपोरेट पार्क ग्राउंड में आयोजित शिव महापुराण कथा के तृतीय दिवस पर पूज्य श्री देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज ने भक्तों को धर्म, संस्कार, स्वास्थ्य और सामाजिक चेतना से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर मार्गदर्शन और प्रेरणा प्रदान की।
बांग्लादेशी खिलाड़ियों का आईपीएल से बहिष्कार-
बांग्लादेशी खिलाड़ियों का आईपीएल से बहिष्कार होना चाहिए। हमारे देश की सुरक्षा, स्वाभिमान और सनातन संस्कृति की रक्षा सर्वोपरि है। जब ऐसे खिलाड़ी उस देश से आते हैं, जहाँ हिंदू और सनातनी समुदायों पर अत्याचार हो रहे हैं, तो उनके खेल में शामिल होने को केवल खेल के स्तर पर देखना उचित नहीं है। जब कोई खिलाड़ी उस देश से आता है, जहाँ हमारे धर्म और संस्कृति के अनुयायियों को प्रताड़ित किया जा रहा है, तो उसे खेल के माध्यम से स्वीकार करना हमारे नैतिक और सांस्कृतिक सिद्धांतों के खिलाफ है।
कथा में प्रवेश हेतु तिलक अनिवार्य (No Tilak, No Entry)-
पूज्य महाराज श्री ने कहा कि उनकी कथा में वही व्यक्ति प्रवेश पाएगा, जो माथे पर तिलक लगाकर आएगा। जो भी तिलक धारण किए बिना कथा पंडाल में आने का प्रयास करेगा, उसे किसी भी स्थिति में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सनातन मर्यादा की रक्षा करना ही सबसे बड़ा धर्म है। जहां आस्था और अनुशासन नहीं, वहां कथा का वास्तविक फल भी प्राप्त नहीं हो सकता।
कथा में संकल्पित मौन ही सच्ची भक्ति-
कथा में कभी भी बातचीत नहीं करनी चाहिए, क्योंकि कथा केवल सुनने के लिए नहीं, बल्कि आत्मशुद्धि और आत्मचिंतन के लिए होती है। कथा का प्रत्येक शब्द, प्रत्येक प्रसंग हमारे मन, बुद्धि और संस्कारों को दिशा देता है। यदि उस समय हम आपसी बातों में लिप्त हो जाते हैं, तो न केवल अपना बल्कि दूसरों का भी ध्यान भंग करते हैं और कथा का वास्तविक फल प्राप्त नहीं कर पाते।
आयोजन की जानकारी
शिव महापुराण कथा का यह भव्य आयोजन
24 दिसंबर से 31 दिसंबर 2025 तक
दोपहर 3:30 बजे से
कॉरपोरेट पार्क ग्राउंड, सेक्टर-29, पेठपाड़ा मेट्रो स्टेशन के पास, खारघर गुरुद्वारा के सामने, खारघर, नवी मुंबई