#day4 रामनवमी के शुभ अवसर पर निकाली जायेगी भव्य सनातन यात्रा- पूज्य श्री देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज
-
by
sonu
- No Comments on #day4 रामनवमी के शुभ अवसर पर निकाली जायेगी भव्य सनातन यात्रा- पूज्य श्री देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज
#day4 रामनवमी के शुभ अवसर पर निकाली जायेगी भव्य सनातन यात्रा- पूज्य श्री देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज
आज की कथा के दौरान पूज्य महाराज श्री ने बताया कि गिबली (Gibali) ऐप कथित रूप से हमारे फ़ोटो को स्कैन करके उसे कार्टून इमेज में बदलने का काम करता है , लेकिन इसके पीछे छिपे संभावित खतरों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। बताया जा रहा है कि यह ऐप आपके फ़ोटो को स्कैन करने के साथ-साथ आपकी निजी जानकारी को भी एक्सेस कर सकता है।
यदि कोई ऐप आपकी तस्वीरों का गलत इस्तेमाल कर सकता है, तो यह न केवल आपकी निजता के लिए खतरा है बल्कि यह हमारी भारतीय संस्कृति पर भी हमला हो सकता है।
गिबली (Gibali) या इस तरह के किसी भी अन्य संदिग्ध ऐप को लेकर सतर्क रहना बहुत जरूरी है। साइबर दुनिया में निजी जानकारी की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है। यदि कोई ऐप आपके फोटो और डिटेल्स का दुरुपयोग कर सकता है, तो उसे इस्तेमाल करने से बचें और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करें।
संसद में वक्फ संशोधन बिल पास हुआ लेकिन कुछ हिंदू नेताओं ने इस बिल का विरोध किया, लेकिन सनातन बोर्ड के लिए किसी ने आवाज सदन में नही उठाया ।
रामनवमी के शुभ अवसर पर हम सनातन यात्रा निकालेंगे, ताकि श्रीकृष्ण जन्मभूमि के पुनर्निर्माण और सनातन बोर्ड की स्थापना की दिशा में समाज को जागरूक किया जा सके। यह दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि कुछ लोग हिंदू होकर भी सनातन बोर्ड का समर्थन नहीं करते और इसके बजाय वक्फ बोर्ड समर्थन करते है । यह केवल सनातन धर्म का अपमान ही नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर के प्रति उदासीनता भी दर्शाता है। हम सनातन यात्रा के दौरान ऐसे लोगों का विरोध करेगें, ताकि समाज को सही दिशा में प्रेरित किया जा सके।
हमें अपने बच्चों को राम जी और माता-पिता की महिमा के बारे में अवश्य बताना चाहिए, भगवान श्रीराम का जीवन आदर्श, मर्यादा, कर्तव्य और त्याग की सर्वोच्च मिसाल है। भगवान श्रीराम ने अपने वनवास के दौरान आश्रमों का निर्माण किया, समाज को धर्म और न्याय का मार्ग दिखाया। उन्होंने अपने जीवन में माता-पिता की आज्ञा का पालन सर्वोच्च प्राथमिकता दी ।
भले ही जुआ खेलकर कोई व्यक्ति करोड़ों रुपये जीत भी जाए, लेकिन यह धन उसे सच्ची समृद्धि और मानसिक शांति नहीं दे सकता। बल्कि, यह लोभ और अहंकार को बढ़ावा देगा, जिससे व्यक्ति का पतन निश्चित है। धन ही जीवन का अंतिम लक्ष्य नहीं है, बल्कि सही मार्ग पर चलकर सुख, शांति और संतोष प्राप्त करना अधिक महत्वपूर्ण है।
वर्तमान समय में आईपीएल जैसे खेल मनोरंजन के साधन से अधिक जुए का माध्यम बन गए हैं। घर-घर में लोग Dream11 जैसी ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म्स पर अपनी टीम बना रहे हैं और पैसे के लोभ में अपना समय और संसाधन नष्ट कर रहे हैं
आज समाज में लड़कियां भी नशे की ओर बढ़ रही हैं। शराब पीना, सिगरेट और अन्य बुरी लतों को अपनाना अब एक सामान्य बात बन गई है। दुखद यह है कि समाज इस ओर कोई विशेष ध्यान नहीं दे रहा। हर कोई केवल अपनी सुविधा, अपनी कुर्सी और अपने घर की चिंता कर रहा है। यदि समाज में नैतिक मूल्यों की गिरावट इसी प्रकार होती रही, तो आने वाली पीढ़ियों का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा।
आज के बच्चे अपने माता-पिता की बातें नहीं मानते। इसका मूल कारण यह है कि वे धर्म और आध्यात्मिकता से दूर होते जा रहे हैं। जब तक बच्चे अपने धर्म को नहीं समझेंगे, वे अपने माता-पिता के उपदेशों को भी महत्व नहीं देंगे।
माता-पिता को कभी भी कष्ट नहीं देना चाहिए क्योंकि वे हमारे पहले गुरु होते हैं। उन्होंने हमें जन्म दिया, हमारा पालन-पोषण किया और हमें इस संसार में जीने की राह दिखाई। माता-पिता की सेवा और उनकी आज्ञा को भगवान की आज्ञा मानना चाहिए।
जिस घर में सबसे पहले रोटी गाय को खिलाई जाती है, वहां कभी दरिद्रता नहीं आती। ऐसा कहा जाता है कि गौसेवा से भगवान श्रीकृष्ण प्रसन्न होते हैं और उस परिवार पर सदा अपनी कृपा बनाए रखते हैं।
कथा में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाया गया। पूज्य महाराज श्री ने अपने मधुर भजनों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। भजनों की धुन पर भक्तजन झूमते और नृत्य करते नजर आए। पूरा माहौल प्रेम, भक्ति और आनंद से भर गया।
श्रीमद भागवत कथा का भव्य आयोजन
दिनांक- 31 मार्च से 06 अप्रैल 2025 तक
समय- दोपहर 12 बजे से सायं 4 बजे तक
स्थान: सागौरिया फार्म हाउस, मोदी कोल्ड के सामने, सेल्स टैक्स बैरियर, ए.बी रोड, मुरैना, मध्य प्रदेश