Skip to content

हमारे पूर्व जन्म के पाप जब ज्यादा होते हैं तो भगवान की कथा अच्छी नहीं लगती – पूज्य श्री देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज

  • by

हमारे पूर्व जन्म के पाप जब ज्यादा होते हैं तो भगवान की कथा अच्छी नहीं लगती – पूज्य श्री देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज

विश्व शांति सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में दिनांक 17 से 25 मई 2023 तक श्री राम मैदान, वटवा, अहमदाबाद, गुजरात में पूज्य श्री देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज के मुखारबिंद से शिव महापुराण कथा और 11 लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण का आयोजन किया जा रहा है।

शिव महापुराण कथा के षष्ठम दिवस पर महाराज श्री ने शिव महापुराण कथा का सुंदर वर्णन भक्तों को श्रवण कराया। कथा के षष्ठम दिवस पर भक्तों ने महाराज जी के श्रीमुख से कथा का श्रवण किया। आज कथा में 2 लाख 31 हज़ार पार्थिव शिवलिंग निर्माण का हुआ।

पूज्य श्री देवकीनन्दन ठाकुर जी महाराज ने कथा पंडाल में बैठे सभी भक्तों को शिव भजन का श्रवण कराया।

भगवान शिव की कृपा से ही आज सोमवार को हम महा शिव पुराण की कथा सुन रहे हैं। भगवान जब किसी पर ज्यादा प्रसन्न होते हैं तब उन्हें अपनी सेवा में लगाते हैं।

भगवान के भक्त भगवान के उत्सव को सुन्दर बनाते हैं। और भगवान के उत्सव को राक्षस की ख़राब करते हैं।

हम भगवान की भक्ति में लगे हुए है, हम सही मार्ग पर चल रहे हैं अगर हमें यही जानना हैं तो कैसे पता लगाएं , अगर मंदिर जाने के लिए हमारा मन लालायित हो, कथा सुनने को मन तरसता हो, किसी की सहायता के लिए मन तरसता हो, भगवान का भजन करने के लिए मन तरसता हो अगर ऐसा होता हो तो समझ लो हमारी दिशा और दशा दोनों ठीक हैं। और अगर इनसे बचने का मन करता हो वही प्राणी राक्षस के समान हैं।

हमारे पूर्व जन्म के पाप जब ज्यादा होते हैं तो भगवान की कथा अच्छी नहीं लगती।

आज कल मनुष्य 3 घंटे एक स्थान पर बैठ कर मोबाइल पर वक्त को बर्बाद कर देता हैं लेकिन आधा घंटा भी मंदिर में बैठ कर भगवान की प्रार्थना की। हम साथ बैठ कर गप्पे मारने में वक्त ख़राब कर देते हैं , लेकिन अगर 2 माला जपने की कहा जाये तो कहते हैं वक्त नहीं है।

पति-पत्नी को अलग करने के लिए उर्दू में तलाक़ शब्द है, इंग्लिश में डिवोर्स शब्द है लेकिन सनातन में हिंदी और संस्कृत में पति-पत्नी को अलग करने के लिए कोई शब्द नहीं है।

जिसका कर्म श्रेष्ठ है वो आदरणीय हैं, वो सम्माननीय है। मंगल कार्यों में सामाजिक कार्यों में मंदिर में सेवा करे, कथा में सेवा करें, कही भी अच्छी जगह सेवा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *