कथा में श्रीमती प्रमिला पांडे जी (महापौर कानपुर), श्री सुरेंद्र मैथानी जी (विधायक गोविंदनगर ) ने पधारकर व्यासपीठ का आशीर्वाद प्राप्त किया और कथा पंडाल में उपस्थित भक्तों को अपने प्रेरणादायी विचारों से संबोधित किया।

जिनके ऊपर भगवान की असीम कृपा होती है, वही व्यक्ति श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण करने का परम सौभाग्य प्राप्त करता है। श्रीमद्भागवत कथा का सुनना तो स्वयं देवराज इंद्र को भी नसीब नहीं हुआ था — इतनी दुर्लभ और पवित्र है यह कथा। जो व्यक्ति श्रद्धा, प्रेम और भक्ति भाव से कथा श्रवण करता है, उसके जीवन के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं ।

भक्ति ऐसी होनी चाहिए जैसी मीराबाई की थी — अडिग, निष्कपट और पूर्ण समर्पण से भरी हुई। मीराबाई ने अपने जीवन में भक्ति का वह आदर्श स्थापित किया, जो आज भी हर भक्त के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने संसार की किसी भी बात की परवाह नहीं की, क्योंकि उनके लिए तो केवल एक ही सत्य था — श्रीकृष्ण प्रेम। जब संपूर्ण जगत उन्हें रोकने लगा, जब परिवार और समाज ने उनके मार्ग में बाधाएँ डालीं, तब भी मीराबाई का विश्वास कभी नहीं डगमगाया।

भगवान हर पल हमारे साथ हैं — वे हमारे दुःख-सुख के साक्षी हैं। जब हम किसी कठिनाई में होते हैं, तब भी भगवान हमारी चिंता करते हैं, हमारे जीवन को सही दिशा देने का प्रयास करते हैं।

भगवान श्रीकृष्ण कहते हैं कि इस जगत में जो कुछ भी है, वह सब मैंने बनाया है। पर्वत, नदियाँ, वृक्ष, पशु, पक्षी, सब मेरे ही अंश हैं। लेकिन इन सबमें मुझे सबसे अधिक प्रिय मानव है, क्योंकि उसी में भक्ति करने की शक्ति है, प्रेम करने की क्षमता है, और आत्मज्ञान प्राप्त करने की बुद्धि है।

मनुष्य के पतन का सबसे बड़ा कारण उसका अभिमान है। जब व्यक्ति अपने ज्ञान, धन, पद या रूप का घमंड करता है, तो वही अभिमान उसे धीरे-धीरे पतन की ओर ले जाता है। इतिहास साक्षी है कि जिन्होंने अभिमान किया, वे भगवान की कृपा से वंचित रह गए।

जिस घर में सुयोग्य और संस्कारवान संतान होती है, वह घर वास्तव में स्वर्ग के समान होता है। ऐसी संतान माता-पिता के पुण्य का फल होती है। केवल विद्या प्राप्त करना पर्याप्त नहीं, बल्कि जीवन में संस्कारों का होना आवश्यक है, क्योंकि संस्कार ही वह आधार हैं जिन पर समाज और धर्म की नींव टिकी है।

श्रीमद्भभागवत कथा का भव्य आयोजन

दिनांक: 24 से 30 अक्टूबर 2025

समय: दोपहर 2:30 बजे से शाम 6 बजे तक

स्थान – मोतीझील ग्राउंड कानपुर, उत्तरप्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *